यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को मिली जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ की माँगी फिरौती

हल्द्वानी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला भाऊ गिरोह का सरगना हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ है। साल 2022 में भाऊ ने महज 24 घंटे के भीतर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तीन हत्याएं कराईं और जरायम की दुनिया का चर्चित नाम बन गया। इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाऊ फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था।

विदेश जाने के बाद उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपना नेटवर्क खड़ा किया। उसके इशारे पर गिरोह चर्चित चेहरों और बड़े कारोबारियों को निशाना बनाकर रंगदारी व आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा है। हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला है। हल्द्वानी (उत्तराखंड) में गैंग की धमकी देने का यह पहला मामला है।

बीते साल 18 नवंबर में सौरभ जोशी को गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नाई के नाम पर धमकी मिली थी। उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सौरभ जोशी के ही एक फैन बदायूं (यूपी) निवासी अरुण कुमार का गिरफ्तार किया था। अरुण ने कॉलोनी के गेट पर आकर धमकी भरा पत्र दिया था और वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था।

यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव भी भाऊ गैंग के निशाने पर आ चुके हैं। 18 अगस्त 2025 दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एल्विश के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली थी। गोली चलाने वाले दो युवकों के नाम भी सार्वजनिक किए गए थे। फायरिंग की वजह ऑनलाइन सट्टे का प्रचार करना बताया गया था।

18 मुकदमे दर्ज हैं भाऊ पर

कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने मात्र 22 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसके ऊपर हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में रंगदारी, हत्या, अपहरण व धमकी की धारा में 18 मुकदमे दर्ज हैं। भाऊ के गिरोह में 18 साल तक के युवाओं के जुड़ने के संकेत पुलिस को मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!