लो अब फर्जी वोटर पकड़ा गया।
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में चल रहे छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू होते ही बड़ा मामला सामने आया है। मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटर पकड़ा गया है। एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल बोरा की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने जांच की तो एक छात्र का फर्जी आई-कार्ड पकड़ा गया।
प्रशासन में जांच की तो जांच में आई-कार्ड नकली पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अब हर मतदाता का आई-कार्ड स्कैन कर सत्यापन शुरू कर दिया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। वहीं एनएसयूआई के प्रत्याशी का कहना है कि यदि चुनाव में धांधली हुई तो वह आमरण आसन पर बैठेंगे।













Leave a Reply