ऋषिकेश फाल्कन्स ने टिहरी टाइटंस को 8 विकेट से दी शिकस्त
देहरादून। पुरूष यूपीएल के दूसरे मैच में ऋषिकेश फाल्कन्स ने टिहरी टाइटंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मैच टिहरी टाइटंस और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिहरी टाइटंस को पहला झटका लगा करन कौशल के रूप में लगा, वह 6 रन के स्कोर पर जगमोहन नागरकोटी की गेद पर अखिल सिंह ने कैच कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद निखिल पुंडीर की गेंद पर पूर्वांश ने कैच कर बिना खाता खोले अंश त्यागी को चलता किया। उसके बाद अनिकेत मलिक ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उसके साथी विजय शर्मा जगमोहन नागरकोटी की गेंद पर जगदीश को कैच थमा बैठे। विजय शर्मा ने 5 रन बनाए। उसके बाद आर्यन शर्मा ने अनिकेत का साथ देकर पारी को आगे ले गए। अनिकेत मलिक ने 38 रन बनाए। 52 रन के स्कोर पर आर्यन शर्मा भी आउट हो गए। आर्यन शर्मा ने 23 रन टीम के लिए जोडे। इसके बाद भानु प्रताप सिंह के 27 रन के अलावा कोई भी खिलाडी दहाई का आंकडा नहीं छू सका। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 112 रन बनाए। ऋषिकेश फाल्कन्स की ओर से जगमोहन नागरकोटी ने 3, निखिल पुंडीर व अग्रिम अरूण तिवारी ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी ऋषिकेश फाल्कन्स की टीम की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 46 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभ्यूदय भटनागर ने 39, एलेन चेतन ने 18, पूर्वांश ध्रुव ने नाबाद 32, अखिल सिंह रावत ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। टिहरी टाइटंस के लिए आर्यन शर्मा ने दो विकेट लिये।
…………………………………













Leave a Reply