बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर-मुनस्यारी मार्ग पर पोस्टमैन की भालू से हमले से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पोस्टमैन के पीछे भालू पड़ गया था, जिससे बचते हुए वो खाई में गिर गया, तभी भालू ने उसे अपना शिकार बनाया. मृतक का नाम यश शर्मा है, वो महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले थे. यश शर्मा की उम्र करीब 20 साल थी.
बताया जा रहा है कि यश शर्मा (पुत्र अमर सिंह निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा) मंगलवार 8 जुलाई को डाक घर से डाक लेकर साइकिल से जा रहा था. इस दौरान एक जंगली भालू उनके पीछे भालू पड़ गया. भालू को अपने पीछे दौड़ता हुआ देख यश शर्मा ने बचने की कोशिश की, लेकिन आखिर में भालू यश के पास आ गया. इसी बीच यश का बैलेंस बिगड़ा और साइकिल समेत खाई में जा गिरे.
बताया जा रहा कि खाई में गिरे यश शर्मा पर भालू ने भी हमला कर दिया, जिससे यश की मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई से पोस्ट मास्टर का शव बरामद किया. एसडीआरएफ टीम खाई में उतरकर यश के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाई. एसडीआरएफ ने पोस्टमैन का शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी
उत्तराखंड में अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती है. पहले ही वन्यजीव कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है. कुछ समय पहले उत्तरकाशी जिले में एक गुलदार ने सबको परेशान किया हुआ था. ये गुलदार बाइक सवार लोगों पर ही हमला कर रहा था.
Leave a Reply