राजधानी देहरादून एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची राहत व बचाव कार्य टीमों ने घायलों का रेस्क्यू किया।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की गई। मॉकड्रिल में लैंडिंग गियर फेल होने से विमान में आग लग गई। इस घटना की जानकारी पर राहत व बचाव कार्य टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल पर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट और बाहर के कुल आठ विभागों की टीम के करीब 150 लोग शामिल हुए।
बता दें कि मॉकड्रिल में एयरपोर्ट फायर सर्विस भाविप्रा, एसडीआरएफ, एम्स ऋषिकेश, राज्य स्वास्थ्य विभाग, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट समेत कई टीमें शामिल रहीं।
Leave a Reply