उत्तराखंड में भालू के हमले में ग्रामीण की मौत, लोगों का जंगल जाना हुआ मुश्किल

थराली: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चमोली जिले के देवाल विकासखंड से सामने आया है. जहां दूरस्थ गांव हिमनी में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद हिमनी समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, बीती रोज यानी 18 अगस्त को चमोली जिले के देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव हिमनी के उमराव सिंह अपनी गायों को जंगल में चुगाने के बाद शाम के समय घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अचानक उमराव सिंह भालू ने हमला कर दिया.

 

भालू के हमले में बुरी तरह से हुआ था घायल: उमराव सिंह की चीख-पुकार सुनकर कर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पाया कि भालू ने उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. वहीं, ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू उमराव को छोड़कर जंगल की भाग गया, लेकिन उमराव को भालू बुरी तरह से छलनी कर चुका था.

इसके बाद ग्रामीण घायल उमराव सिंह को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उमराव सिंह को मृत घोषित कर दिया. उमराव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. देवाल में ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया है.

भालू के इस हमले के बाद हिमनी गांव में ग्रामीण काफी दहशत में हैं. अब ग्रामीण अकेले जंगल जाने से भी कतराने लगे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है.

 

“भालू के हमले में हिमनी गांव उमराव सिंह बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. भालू के हमले से किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है. उमराव के मामले में मुआवजे की कार्रवाई की जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!