सरकार के एक प्रोजेक्ट में कार्यरत रही महिला ने अपने पूर्व सहकर्मी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी लगातार फोन कॉल करके परेशान कर रहा है। मिलने के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता उक्त प्रोजेक्ट में पिछले दो वर्षों से कार्यरत थी। इसी प्रोजेक्ट में आरोपी अमित गुसांई नामक व्यक्ति भी काम है। दोनों के बीच कार्यस्थल पर सामान्य बातचीत होती थी। पिछले महीने पीड़िता ने करता
पारिवारिक कारणों से नौकरी से कुछ समय के लिए इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि जब वह आरोपी के फोन नंबर को ब्लॉक करती है तो वह उसके पति और गांव के अन्य लोगों को कॉल करता है। आरोपी कथित रूप से पीछा भी कर रहा है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत पर मंगलवार को आरोपी अमित् गुसांई निवासी कारगी चौक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को मामले में पूछताछ को तलब किया हुआ है।
Leave a Reply