यूपी से घूमने आया था युवक, गंगनहर में नहाते हुए साथी से बनवा रहा था वीडियो, डूबकर हुई मौत

Haridwar News: युवक अपने दोस्तों के साथ सहारनपुर से हरिद्वार घूमने आया था। वह अचानक गोविंदपुरी गंगा घाट पर रुके और वह नहाने चला गया। इस दौरान वह तेज बहाव में डूब गया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में नहाते हुए एक युवक साथी से वीडियो बनवाने लगा और रेलिंग पार करते हुए आगे पहुंच गया। जिसके बाद पानी के तेज बहाव में आकर वह डूब गया। युवक का शव पथरी पावर हाउस से पुलिस ने बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार शाम की है। जब विकास (40) पुत्र रामचंद्र निवासी पंजाबी बाग सहारनपुर यूपी अपने साथी प्रमोद कुमार, सागर, विवेक त्यागी निवासी पंजाबी बाग सहारनपुर के साथ हरिद्वार कार से घूमने आया था। सभी यहां गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में नहाने के लिए पहुंचे।

विकास स्नान करने के लिए गंगनहर में उतरा और उसका साथी मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। इसी बीच रेलिंग पार करने के बाद आगे की तरफ तैरते हुए जाने लगा। कुछ ही दूरी पर पहुंचकर वह पहले रेलिंग के करीब आया, लेकिन फिर पानी के बहाव में आकर कुछ ही सेकेंड में डूबकर लापता हो गया।

पूरी घटना वीडियो में भी कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। सोमवार की दोपहर विकास का शव पथरी पावर हाउस से बरामद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!