भीमताल में बड़ा हादसा टला: 26 पर्यटक छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर रेस्क्यू

कमल जगाती | नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। गाजियाबाद से आए पर्यटक छात्रों से भरी एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

 बोहराकूंन गांव के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एक्सटेंशन) पर हुई। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर अचानक संतुलन खो बैठी और करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वाहन एक स्थान पर अटक गया, जिससे यात्रियों की जान बच सकी।

 चीख-पुकार सुनकर मदद को दौड़े लोग

दुर्घटना के बाद खाई से आ रही चीख-पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

 ह्यूमन चेन बनाकर हुआ कठिन रेस्क्यू

रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस, स्थानीय लोग और स्वयंसेवक एकजुट हो गए। लंबी रस्सियों और ह्यूमन चेन की मदद से घायलों और अन्य यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित सड़क तक लाया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू टीम ने सराहनीय कार्य किया।

 5 घायल, सभी खतरे से बाहर

टैम्पो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे, जिनमें से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से भीमताल के नजदीकी सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

 गाजियाबाद से आए थे छात्र

हादसे का शिकार हुए यात्रियों में अधिकांश गाजियाबाद से आए छात्र बताए जा रहे हैं, जो उत्तराखंड भ्रमण पर निकले थे। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 बड़ा हादसा टलने पर राहत

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!