घटना की जानकारी मिलते ही SDRF एक्टिव मोड में
आज दोपहर भवाली कोतवाली को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
रात में हादसे का शिकार हुआ था युवक
मौके पर पहुंचकर टीम को बताया गया कि युवक रात के समय खाई में गिर गया था, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। SDRF टीम ने स्थल की खतरनाक स्थिति को देखते हुए बेहद सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जोखिम के बीच सफल रेस्क्यू
टीम लीडर के निर्देशन में रेस्क्यू कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद शव को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। इसके बाद शव को विधिक कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
Leave a Reply