दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार जनरेटर से भिड़ी, युवा खिलाड़ी समेत दो की दर्दनाक मौत

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास बने फ्लाईओवर पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही बलेनो कार खड़े जनरेटर से टकरा गई, जिसमें 20 वर्षीय युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रही कार को 20 वर्षीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी चला रहा था। बताया गया कि फ्लाईओवर पर कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वाहन प्रेमनगर आश्रम के पास पहुंचा, अचानक सड़क किनारे खड़े जनरेटर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

मौके पर ही गई जान, दो मजदूरों ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जनरेटर के पास काम कर रहे मजदूर राजू राय और अजब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार में मौजूद अर्पित का दोस्त रहमान गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार और जनरेटर को हटाकर सड़क से यातायात सुचारू किया गया।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। मौके के सैंपल लिए गए हैं और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!