नैनीताल (कमल जगाती) — उत्तराखंड के नैनीताल जिले में ज्योलीकोट के समीप बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से पहाड़ की ओर ईंटें लेकर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में वाहन चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी क्षेत्र में स्थित एक छोटी पुलिया के पास हुआ। कैंटर संख्या UK 04 CC 0152 बीती रात करीब 11 बजे अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक ही सवार था। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से चला गया, जिसके चलते उसकी पहचान और विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां जुटाईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।













Leave a Reply