*एलन के अर्धशतक के दम पर रिशिकेष फाल्कन्स की शानदार जीत*
देहरादून। पुरूष यूपीएल में एलन चेतन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऋषिकेश फाल्कन्स ने हरिद्वार एल्मास को सात विकेट से हराया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को तीसरा मैच ऋषिकेश फाल्कन्स और हरिद्वार एल्मास के बीच खेला गया। ऋषिकेश फाल्कन्स ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर हरिद्वार एल्मास के सलामी बल्लेबाज कप्तान कुनाल चंदेल और दक्ष अवाना ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। दक्ष अवाना 30 रन बनाकर अग्रिम तिवारी की गेंद पर जगदीशा सुचित को कैच दे बैठे। उसके बाद नीरज राठौर ने कुनाल के साथ पारी को आगे बढाया और 23 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 143 रन के स्कोर पर कुनाल चंदेल भी आउट हो गए। सौरभ चैहान ने 30 रन बनाकर नाबाद रहे। जगमोहन नागरकोटी की गेंदबाजी के आगे प्रशांत भाटी 13 रन, विशाल डंगवाल 6 रन पर आउट हो गए। कुनाल चंदेल ने 83 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 193 रन का स्कोर बनाया। ऋषिकेश फाल्कन्स की ओर से जगमोहन नागरकोटी ने 3, अग्रिम तिवारी ने 2 और निखिल पुंडीर ने एक विकेट लिया।
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिकेश फाल्कन्स ने सधी हुई शुरूआत की। अभ्यूदय भटनागर और एलन चेतन ने 81 रन की साझेदारी की। गेंदबाज सुमित जुयाल ने 29 रन के निजी स्कोर पर अभ्यूदय भटनागर को नीरज राठौर के हाथों लपका दिया। उसके बाद पूर्वांश ध्रुव ने एलन के साथ साझेदारी को बढाया। टीम के 102 रन के स्कोर पर एलन चेतन के रूप में दूसरा विकेट एन राठौर की गेंद पर गिरा। एलन चेतन ने 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 158 रन के स्कोर पर पूर्वांश अपने निजी स्कोर 33 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अखिल रावत ने नाबाद 47 और जगदीशा सुचित ने नाबाद 13 रन बनाए। टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हरिद्वार एल्मास के लिए प्रशांत भाटी, नीरज राठौर व सुमित जुयाल ने एक-एक विकेट चटकाया।













Leave a Reply