अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में छेड़छाड़ के आरोपित चिकित्सक डॉ. नवीन चंद्र थपलियाल को पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है। आंतरिक शिकायत समिति ने पीड़िता की शिकायत को सही पाया जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। महिला चिकित्सक ने डॉ. थपलियाल पर कार्यस्थल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने यौन उत्पीड़न के मामलों में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी पैथोलॉजी विभाग में तैनात छेड़छाड़ के आरोपित चिकित्सक को पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज संबद्ध कर दिया गया है। जांच समिति ने पीड़िता की शिकायत को सही पाया जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मेडिकल कालेज प्रशासन ने कार्रवाई की है।
बीते दिनों सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान में तैनात एक महिला चिकित्सक ने साथ में कार्यरत डाक्टर डा. नवीन चंद्र थपलियाल पर कार्यस्थल पर छेड़छाड़ का आराेप लगाया था। शिकायत के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया। समिति की अध्यक्षता डॉ. उर्मिला पलड़िया ने की।
समिति की प्रस्तुत रिपोर्ट में महिला चिकित्सक की शिकायत को सही पाया गया और कार्रवाई की संस्तुति की गई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (विशाखा गाइडलाइन) के प्रावधानों के तहत संस्थान ने कार्रवाई करते हुए आरोपित चिकित्सक को डॉक्टर डॉ. थपलियाल को तत्काल प्रभाव से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से हटाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ से संबद्ध कर दिया है। आदेश अगले निर्देशों तक प्रभावी रहेगा।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ अथवा मानसिक प्रताड़ना के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Leave a Reply