जोशी खोला–थपलिया में तेंदुए का आतंक, प्रशासनिक ढिलाई से दहशत में लोग

अल्मोड़ा नगर के जोशी खोला और थपलिया क्षेत्र इन दिनों तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों के चलते भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं। आज एक बार फिर जोशी खोला क्षेत्र में तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई। लगातार सामने आ रही घटनाओं के बावजूद अब तक कोई ठोस और स्थायी कार्रवाई न होने से प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कई दिनों से तेंदुए की सक्रियता लगातार बनी हुई है। इससे पहले भी इन्हीं क्षेत्रों में तेंदुए के देखे जाने की पुष्टि हुई थी, लेकिन उस समय वन विभाग द्वारा केवल औपचारिक गश्त कर मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। नतीजतन आज एक बार फिर लोग अपने ही घरों और गलियों में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पार्षद की सूचना पर वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग

गांधी पार्क वार्ड के पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में निरंतर रात्रिकालीन गश्त, पुलिस के माध्यम से व्यापक मुनादी, तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाए जाने की मांग सख्ती से रखी।

वन विभाग का आश्वासन, लेकिन लोगों को ठोस कार्रवाई का इंतजार

प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग की टीमें जोशी खोला और थपलिया क्षेत्रों में रात के समय सक्रिय रहेंगी और हालात की गंभीरता को देखते हुए आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हालांकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी और स्थायी समाधान की जरूरत है।

जनसुरक्षा पर समझौता नहीं: जनप्रतिनिधियों की दो टूक

पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने संयुक्त रूप से प्रशासन को चेताया है कि जनसुरक्षा के मामलों में खानापूर्ति अब स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि

  • रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें
  • बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!