पिथौरागढ़ में मरीजों के लिए करीब 34 हजार रुपये के हिसाब से स्टूल खरीदे गए हैं। मरीजों को इन्हीं स्टूल पर बैठाकर डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। यह खुलासा हुआ है सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिये। डॉक्टरों की कुर्सी और टेबल की कीमत भी लगभग इतनी ही है।
पिथौरागढ़ निवासी आनंद मल्ल ने अप्रैल 2024 में सीएमओ कार्यालय से आरटीआई के तहत 14 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। इसमें हल्द्वानी की एक फर्म से अब तक हुई खरीद का ब्योरा मांगा गया था। जवाब देने में देरी
25 हजार कार का जुर्माना मामले में समय पर आनंद मल्ल को
सूचना नहीं देने का भी आरोप है। 15 अक्तूबर को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने तत्कालीन डिप्टी सीएमओ पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था।
पर मामला राज्य सूचना आयोग में पहुंचा। आयोग के आदेश पर मल्ल को पूरी सूचनाएं और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
आनंद मल्ल ने इन्हीं दस्तावेजों के हवाले से बताया कि हल्द्वानी की फर्म से पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 2023 में 47 रिवॉल्विंग चेयर, 47 डॉक्टर्स टेबल और 48 स्टूल खरीदे। एक स्टूल की कीमत 34 हजार 115 रुपये दर्शाई गई
एक स्टूल का मूल्य 34 हजार नहीं हो सकता। संबंधित कर्मचारी आज कार्यालय में नहीं है। इस संबंध में सोमवार को अधिक जानकारी दे सकेंगे। – डॉ. एसएस नबियाल, सीएमओ पिथौरागढ़
है। 48 स्टूलों की कीमत 16 लाख 37 हजार 520 रुपये अंकित है। 47 डॉक्टर्स टेबल के लिए 34 हजार 120 रुपये की दर से 16 लाख तीन हजार 640 रुपये और इतनी ही रकम 47 रिवॉलिंग चेयर के लिए भी दर्ज है। विभागीय दस्तावेज में कुल रुकम 48 लाख 44 हजार आठ सौ रुपये दर्ज है। प्रति टेबल और चेयर की कीमत 34 हजार 120 रुपये बताई गई है।













Leave a Reply