कांग्रेस के हंगामे के बीच दूसरे दिन ही सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अनुपूरक बजट और 9 विधेयक पारित

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी पहले दिन की तरह की हंगामेदार रहा. विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा. इसी बीच सरकार की ओर से 9 विधेयक और 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट पास करवा लिया गया है.

 

पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला. आज सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना है. सरकार से विपक्षी तीन मांगें कर रहा है. 1- जिला अधिकारी नैनीताल का तबादला. 2- SSP का निलंबन. 3- कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापसी.

 

गैरसैंण विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित. अनुपूरक बजट के साथ सभी 9 विधेयक पास किए गए.उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी पहले दिन की तरह की हंगामेदार रहा. विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा. इसी बीच सरकार की ओर से 9 विधेयक और 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट पास करवा लिया गया है.

पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला. आज सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना है. सरकार से विपक्षी तीन मांगें कर रहा है. 1- जिला अधिकारी नैनीताल का तबादला. 2- SSP का निलंबन. 3- कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापसी.विधानसभा में पास हुए ये सभी 9 विधेयक-

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939) (संशोधन) अध्यादेश 2025.
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2025.
समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) अध्यादेश 2025.
उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2025.
उत्तराखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2025.
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक.
उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025.
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2025.
उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (नीरसन) विधायक.कांग्रेस के विरोध में बीजेपी विधायकों की विधानसभा परिक्रमा
गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा सदन के अंदर कांग्रेस के लगातार प्रदर्शन से गुस्साए भाजपा विधायक. कांग्रेस द्वारा सदन ना चलने देने पर भाजपा विधायकों ने बनाई नई रणनीति. कांग्रेस के विरोध में सभी भाजपा विधायक करेंगे मार्च. सभी भाजपा विधायक कर रहे विधानसभा की परिक्रमा.

12:38 PM, 20 Aug 2025 (IST)
गैरसैंण के स्थानीय लोगों का भराड़ीसैंण कूच आज
गैरसैंण के स्थानीय लोगों का भराड़ीसैंण कूच आज. स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर करे रहे हैं विधानसभा कूच. नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में हो रहा है प्रदर्शन. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से संचालित होने का भी उठा रहे प्रदर्शकारी हैं मुद्दा.

12:19 PM, 20 Aug 2025 (IST)
बुधवार को भी नहीं हो पाया प्रश्नकाल
सदन की कार्यवाही पर कांग्रेस का धरना भारी. नेता प्रतिपक्ष लगातार खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. 12 बजे फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित, आज भी नहीं हो पाया प्रश्न काल.

11:26 AM, 20 Aug 2025 (IST)
11 बजते ही फिर शुरू हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हुआ हंगामा. सदन 15 मिनट के लिए हुआ स्थगित. फिर कार्यवाही शुरू होते ही हंगाम हुआ. कांग्रेस विधायक वेल में उतरकर चर्चा चर्चा के नारे लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. हंगामे के कारण सदन एक बार फिर 12 बजे तक के लिए स्थगित.संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा विपक्ष ने सदन को होटल बना दिया है
गैरसैंण में विपक्ष के रातभर चले धरने पर संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिक्रिया दी है. संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्ष ने सदन को होटल बना दिया है. उन्होंने कहा कि मनाने का प्रयास हुआ है, लेकिन विपक्ष हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष तैयार है, लेकिन विपक्ष के पास विजन नहीं है, मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह भागने का काम कर रहा है.

9:49 AM, 20 Aug 2025 (IST)
मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षाकर्मियों से मिले सीएम धामी
गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए पहुंचे सीएम धामी ने आज दूसरे दिन भी सुबह की सैर के दौरान लोगों से मुलाकात की. विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुख्यमंत्री ने भेंट कर उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सीएम धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. धराली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में भी हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने संपूर्ण बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!