स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति बने अमित सिन्हा, जानें कौन बने कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक

देहरादून: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारी चल रही है. उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने खेल विश्वविद्यालय के तीन महत्वपूर्ण पद कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर नियुक्ति कर दी है. इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तराखंड शासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिंहा, खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही खेल निदेशक आशीष चौहान को खेल विश्वविद्यालय में कुल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को खेल विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खेल विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति हो जाने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विश्वविद्यालय के स्थापना से संबंधित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड राज्य क्रीडा विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 के संचालन के लिए तीन पदों का सृजन किया गया है. खेल विश्वविद्यालय के लिए तीन पदों के सृजन के बाद ही उत्तराखंड शासन ने अस्थाई रूप से कुलपति, कुल सचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है. इस नियुक्ति को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन पदों पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने या फिर अधिकतम एक साल के लिए अस्थाई नियुक्ति की गई है.

वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए तमाम प्रशासनिक कामों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ये पदेन नियुक्तियां की गई हैं. खेल मंत्री ने कहा कि तीनों पदाधिकारी शुरुआत में विश्वविद्यालय की गतिविधियों को संचालित करेंगे. ये अस्थाई नियुक्तियां स्थाई पदाधिकारियों के नियुक्त होने तक या अधिकतम 1 साल तक के लिए की गई है.

खेल विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के तय वेतनमान:-

 

कुलपति पद के लिए 2 लाख 10 हजार रुपए वेतन और 5 हजार रुपए विशेष भत्ता के रूप में अनुमन्य किया गया है.

कुल सचिव पद के लिए 78800- 209200 (लेवल-12) वेतनमान अनुमन्य किया गया है.

वित्त नियंत्रक पद के लिए 123100- 215900 (लेवल-13) वेतनमान अनुमन्य किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!