ब्राह्मी दत्त थपलियाल मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के करीब दस मिनट बाद ही उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद वह अपने परिजनों के साथ जयंती से पोलिंग बूथ बरसिर अपने वाहन से पहुंचे। उन्होंने मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के करीब दस मिनट बाद ही उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। जब तक उनके परिजन कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो गई। वह, जयंती में ग्रेन डीलर भी थे। अब शुक्रवार को पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
Leave a Reply