बड़ी खबर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़, उर्मिला सनावर की तबीयत बिगड़ी

देहरादून/हरिद्वार 

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। मामले से जुड़े वायरल ऑडियो को लेकर सामने आई अभिनेत्री उर्मिला सनावर की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर है, जिसके चलते वह आज विशेष जांच टीम (SIT) को अपना मोबाइल फोन सौंपने में असमर्थ रहीं।

सूत्रों के अनुसार, उर्मिला को आज कोर्ट के माध्यम से अपना मोबाइल SIT को जमा कराना था, ताकि वायरल ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच कराई जा सके। हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते यह प्रक्रिया फिलहाल टाल दी गई है।

वायरल ऑडियो से फिर गर्माया मामला

हाल के दिनों में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस ऑडियो में अंकिता हत्याकांड से जुड़े कुछ संवेदनशील और चौंकाने वाले दावे किए गए थे, जिसके बाद SIT ने दोनों पक्षों से लंबी पूछताछ की।

उर्मिला सनावर ने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि वह अपना मोबाइल जांच एजेंसी को सौंपेंगी। महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने भी सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि मंगलवार को मोबाइल SIT को सौंप दिया जाएगा।

फॉरेंसिक जांच के बाद हो सकता है बड़ा एक्शन

SIT सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल मिलने के बाद वायरल ऑडियो को फॉरेंसिक लैब भेजने की पूरी तैयारी थी। ऑडियो की प्रामाणिकता, एडिटिंग, समय और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जानी है।

अब उर्मिला की सेहत में सुधार के बाद मोबाइल जब्ती और जांच प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि जांच पूरी होते ही इस मामले में नए खुलासे या बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है।

VIP एंगल और CBI जांच की मांग तेज

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में ऋषिकेश के पास वनांतरा रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

हालांकि, वायरल ऑडियो सामने आने के बाद एक बार फिर VIP एंगल और राजनीतिक कनेक्शन को लेकर बहस तेज हो गई है। प्रदेश में कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अब CBI जांच की मांग भी शुरू कर दी है।

SIT की निगरानी जारी, जल्द आ सकता है बड़ा अपडेट

फिलहाल SIT पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। उर्मिला सनावर की तबीयत ठीक होते ही जांच की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला एक बार फिर राजनीतिक और कानूनी हलकों में बड़ा भूचाल ला सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!