राहुल निकला सोफी मलिक, दोस्तों के साथ मिलकर किया किशोरी से दुष्कर्म।।
देहरादून : 18 साल की एक युवती ने पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ शारीरिक शोषण कर जबरन दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत में उसने बताया की डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात राहुल से एक माल में हुई थी जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और एक दिन युवक उसे शिमला बायपास के एक होटल में के गया जहां युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
विशेष समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर बनाए किशोरी से शारीरिक संबंध।
लेकिन कुछ दिनों बाद ही युवती को पता चला की युवक का नाम राहुल नही बल्कि सोफी मलिक है। जिसके बाद किशोरी स्तब्ध रह गई उसकी शिकायत जब उसने युवक से की तो वो उसे धमकाने लगा। सोफी ने किशोरी को धमकी देते हुए कहा की अगर उसने इस बारे में किसी से बात की तो वह उसकी अश्लील वीडियो सब जगह वायरल कर देगा ।
अपने दो दोस्त शादाब और अहिल खान के साथ मिलकर किया दुष्कर्म।
सोफी युवती को धमकी देते हुए अपने दो दोस्त ब्राम्हणवाला निवासी शादाब कुरेशी और अहिल खान के पास ले गया जहां दोनो ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया । आरोप है की 25 मार्च को सोफी ने युवती के साथ मार पीट भी की
बरहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । इंपेक्टर लूंठी द्वारा बताया गया की तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और अभी जांच चल रही है ।