क्यों कही विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पूरे थाने को लाइन हाजिर करने की बात

 

विकासनगर : ताजा मामला विकास देहरादून के विकास नगर का है जहां विकास नगर के वर्तमान विधायक मुन्ना सिंह चौहान पुलिस कर्मियों पर गर्माए हुए है और पूरे पुलिस थाने को लाइन हाजिर करने की बात कर रहे है।

दरअसल मुन्ना सिंह चौहान विकास नगर के नवाबगढ़ के पास ही किसी मोर्चरी में जा रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में अवैध खनन से ओवर लोड ट्रॉली जाते हुए देखी जिसे उन्होंने बाद में जब्त कर लिया। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो अफरा तफरी मच गई, आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची फिर भी पुलिस को विधायक के पास पहुंचने में 30 से 40 मिनिट लगाए जिसके बाद विधायक और गरमा गए। ओर कहा कि पिछले 40 मिनिट से में यहां तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं और इस दौरान कोई पुलिस कर्मी मेरे पास नहीं पहुंचा। विधायक ने पूरे थाने को लाइन हाजिर करने की चेतावनी दे डाली।

उपर से कोतवाल ने किसी अन्य को अपना फोन थमाया था विधायक की बात कोतवाल से नहीं हो पाई थी जिसने विधायक के गुस्से को ओर बढ़ा दिया था।ट्रॉली जब्त करने के बाद बहुत से दबंग पहुंचे थे छुड़ाने के लिए लेकिन विधायक मुन्ना सिंह चौहान को देखकर सब वापिस चले गए। जिसके बाद विधायक ने पुलिस को  सभी को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!