4 जिलों में निर्विरोध बने BJP के जिला पंचायत अध्यक्ष, 11 ब्लॉक प्रमुख भी जीते, बाकी सीटों पर 14 को चुनाव

देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पर बीजेपी के कई उम्मीदवार चुनाव से पहले ही निर्विरोध जीत गए है. ऐसा दावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत को सीएम पुष्कर सिंह धामी की विकास नीति पर मुहर जनता की मुहर बताया है.

 

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पद और 83 ब्लॉक प्रमुख पद पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें से जिला पंचायत अध्यक्षों में भाजपा ने चार और 11 ब्लाक प्रमुख सीटों पर सिंगल नॉमिनेशन किया है, जहां पर भाजपा को निर्विरोध जीत होने जा रही है.

इन चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुन गए: जिन चार जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध जीतने जा रहे है,

 

उनमें पहला नाम उत्तरकाशी से रमेश चौहान का है.

दूसरा नाम चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी.

तीसरा उधमसिंह नगर से अजय मौर्य.

चौथे पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद है.

बीजेपी का दावा है कि चारों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते है.

11 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन गए:

 

चंपावत से अंचला बोरा

काशीपुर से चंद्रप्रभा

सितारगंज से उपकार सिंह

खटीमा से सरिता राणा

भटवाड़ी से ममता पंवार

डुंडा से राजदीप परमार

जाखणीधार से राजेश नौटियाल

चंबा से सुमन सजवाण

विकासनगर से नारायण ठाकुर

पाबौ से लता देवी

ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गईं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्विरोध चुन हुए प्रत्याशियों को गावों में विकास के ट्रिपल इंजन लगने का आगाज बताया. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि एक बात तो पहले से ही स्पष्ट थी कि प्रदेश की ग्रामीण जनता ने क्षेत्रीय विकास के लिए ही अपने मतों का इस्तेमाल करेगी. मतदाताओं का यही मंतव्य, सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए निर्णायक बना और कई जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!