कीर्तिनगर (टिहरी गढ़वाल): अलकनंदा नदी किनारे मंगलवार को पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद डुबकी लगाने गए महिला और एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बह गए। अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लॉक के ग्राम जबरौली से करीब 15 लोग कीर्तिनगर के ढुंडप्रयाग घाट पर पूजा के लिए पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद कुछ श्रद्धालु अलकनंदा में स्नान के लिए उतरे। इसी दौरान आशा देवी (40 वर्ष) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं अचानक गहरे पानी में चली गईं।
उन्हें बचाने के लिए जसवंत सिंह (54 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह गुसाईं ने नदी में छलांग लगाई, लेकिन तेज धार में फंसने से वे भी बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस और एसडीआरएफ श्रीनगर की टीम मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया। देर रात तक चली तलाशी के बावजूद दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, नदी में तेज बहाव के कारण रेस्क्यू अभियान में कठिनाई आ रही है, लेकिन टीमें लगातार तलाशी में जुटी हुई हैं।
Leave a Reply