Exclusive : युवक के आत्महत्या के मामले में भाजपा युवा नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

देहरादूनयुवक के आत्महत्या के मामले में भाजपा युवा नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार, पुलिस ने श्रीनगर से की चमोली की गिरफ्तारी, मुकदमा लिखे जाने की है तैयारी।

जानिए क्या था पूरा मामला 

दरअसल  पौड़ी जनपद के एक 32 वर्षीय युवक निवासी तलसारी गांव जितेंद्र सिंह (32 वर्ष), पुत्र सतीश चंद्र ने गुरुवार 21 अगस्त 2025 को तड़के सुबह अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिसका जिम्मेदार मृतक ने भाजपा के युवा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को ठहराया है।

यह मामला जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं

मृतक ने हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाएं है। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें उसने बताया कि भाजपा के युवा नेता हिमांशु चमोली की वजह से मृतक के ऊपर 57 लाख कर्ज हो चुका था। मामले की असल वजह जमीन से जुड़ी हुई निकल कर आ रही हैं। वीडियो में मृतक ने बताया कि हिमांशु चमोली के पास युवक किसी जमीन के सिलसिले में गया था कर चमोली ने युवक को जमीन का मामला क्लियर करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद हिमांशु चमोली मृतक से अलग अलग तरीकों से पैसा मांगने लगा था।

मृतक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चमोली ने  मृतक से कभी न्यूज चैनल का ऑफिस खोलने के लिए पैसे मांगे, फिर ऑफिस में कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर उनकी तनख्वाह देने के लिए पैसे मांगे, फिर अपने लिए अपनी पत्नी और भाई के लिए महंगे फोन के लिए पैसे मांगे जिनकी कीमत लगभग डेढ़लाख थी। मृतक ने यह भी बताया कि चमोली ने उसी के जरिए मर्सडीज कार खरीदी थी, वीडियो में यह भी कहा गया है कि चमोली ने मृतक के माता और घरवालों से भी पैसे मांगे थे।   एवं केदारनाथ यात्रा के एवज में चमोली ने मृतक से लगभग 5 से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।

तमाम खर्चों को मिलाकर मृतक के ऊपर लगभग 57 लाख का कर्ज हो चुका था। जब मृतक ने चमोली से जमीन का मामला सुलझाने की बात कही तो चमोली ने पल्ला झड़ते हुए साफ मना कर दिया, जिसके  बाद युवक को बहुत बड़ा आघात लगा। अपने ऊपर लगभग आधा करोड़ से भी ज्यादा कर्जा होने पर युवक परेशान रहने लगा। वीडियो में मृतक ने कहा है कि चमोली द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना के बाद उसके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

श्रीनगर से हुई चमोली की गिरफ्तारी 

मामला पुलिस की संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भाजपा प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा हिमांशु चमोली को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!