Breaking : गोबर लेकर कांग्रेस पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय

देहरादून : बुधवार 3 सितम्बर को करीब 1 बजे को कांग्रेस की महिला कार्यकत्रियों द्वारा बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून की ओर कूच किया गया था। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकत्रियां मौजूद थी साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी इस कूच का हिस्सा थे।

दरअसल बीते कुछ दिनों से प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर  (N.A.R.I) की रिपोर्ट ने अच्छा खासा हंगामा मचाया हुआ। आपको बता दें बीते कुछ दिन पहले  National Anual Report Index (N.A.R.I) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून महिलाओं की असुरक्षा के लिए देश के 10 शहरों में शामिल हो चुकी है। जिसके बाद से प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है। हालांकि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और एसएसपी अजय सिंह ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है।

इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस की महिलाओं द्वारा बुधवार को बीजेपी कार्यालय देहरादून की तरफ पैदल मार्च किया गया। जिसमें उन्होंने भाजपा को  शहर की इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया है और महिलाओं को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस की महिलाएं हाथ में मिट्टी की हांडी लेकर पहुंची थी जिसमें गोबर भरा हुआ था। उनका कहना था कि वे गाय का शुद्ध गोबर भाजपा की शुद्धिकरण के लिए लेकर पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!