तो कार में अगर ये फीचर ऑन होता तो नही होता इतना वीभत्स हादसा।

देहरादून : बीते दिनों देहरादून में भयावह सड़क दुर्घटना देखने को मिली जिसमें 6 युवा बच्चों ने अपनी जान गवां दी। यह घटना इतनी वीभत्स थी की जिसने भी सुना और देखा सकबक रह गया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

समय तो बीत गया है लेकिन घाव अभी भी ताजा है।  अब हादसे के कारण सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि जो कार सड़क दुर्घटना का शिकार हुई वह कार उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा फीचर्स से लैस है। यह कार टॉप मॉडल थी। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानी एडास भी था। यह एडास भी लेवल टू यानी पिछले मॉडल से एडवांस है।

 

यह फीचर इस तरह का काम करता है कि यदि सामने कोई वाहन या व्यक्ति या अन्य कोई गतिरोध होता है तो गाड़ी खुद ब खुद ब्रेक लगा देती है। इसके अलावा भी इस कार में उन्नत किस्म के सुरक्षा फीचर हैं। इनमें एलेक्ट्रोनिक ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक इस्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि शामिल हैं।

कंटेनर की टक्कर से एक युवक और एक युवती की गर्दन तक कट गई है। ऐसे में अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि ये दोनों कार की सनरूफ से बाहर निकले हों।

कंटेनर पर लगे कार के मलबे को देखकर विशेषज्ञ भी इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक रही होगी।

इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि कंटेनर के पिछले हिस्से पर लगा मलबा कुछ इस तरह चिपका हुआ है कि मानो पिघलाकर चिपकाया हुआ हो।

कार की सनरूफ का कांच भी पूरा उसी मलबे में चिपका हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हादसा एक सेकेंड से भी कम वक्त में हुआ होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!