जहां एक तरफ लोग अल्मोड़ा हादसे के शोक में डूबे हैं वहीं मोहम्मद आमिर ने मृतकों का उड़ाया उपहास
अल्मोड़ा : कल सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए कला दिन साबित हुआ। अल्मोड़ा बस हादसे ने समूचे प्रदेश को झंकझोर कर रख दिया। पूरा प्रदेश अभी तक बस हादसे के शोक में डूबा हुआ है। घटनस्थल पर मची चीख पुकार अभी तक लोगों के कानों में गूंज रही है। 36 परिवारों की खुशियां कल एक साथ उजड़ गई। जहां अभी तक कल हादसे में गुजरे हुए लोगों की चिता की आग भी पूरी तरह से नहीं बुझी वहीं मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफ पूरा राज्य शोक में डूबा हुआ है वहीं कुछ असमाजिक तत्व इस दुर्घटना की खुशियां मना रहे है।
कल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकते है की मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीर शेयर की जिसमें बड़ी बेशर्मी से हैप्पी दिवाली भी लिखा। यह व्यक्ति किस तरह की मानसिकता है इसके विचार किस तरह के है इसके द्वारा शेयर की हुई यह पोस्ट व्यक्त कर रही है।
जहां एक तरफ 36 परिवारों के घरों में मातम छाया हुआ है,उनके परिजनों ने अपने प्रिय जनों को खोया है वहीं यह व्यक्ति उनकी मृत्य का उपहास उड़ा रहा है। जिसने भी यह पोस्ट देखी उसका खून खौल उठा। इस पोस्ट को लेकर लोगों में अच्छा खासा आक्रोश है।
बहरहाल स्थानीय लोगों ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
लोगों ने जनपद पौड़ी में इस व्यक्ति के पास अवैध रूप से हमें हथियाने के भी आरोप लगाए है।