अल्मोड़ा हादसे के बाद नही होंगे स्थापना दिवस पर कोई कार्यक्रम

देहरादून : बीती सोमवार को अल्मोड़ा बस हादसे ने 36 परिवारों को गमगीन कर दिया। हादसे में जान गवाने वाले लोगों में से अधिकतर लोग दिवाली की छुट्टी खत्म कर बापिस अपने काम पर लौट रहे थे। लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही अनहोनी हो गई। उन 36 लोगों की मौत के बाद पूरा प्रदेश शोक में डूबा हुआ है. वहीं इस हादसे में घायल हुए 27 लोगों का प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है, जिसमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है।

इस दुखद हादसे के बाद धामी सरकार ने संवेदन शील होते हुए निर्णय लिया है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कल्चरल प्रोग्राम और योजनाओं के लोकार्पण जैसे कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर देंगे।

आपको बता दें उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मंगलवार पांच नवंबर को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अल्मोड़ा बस हादसे पर कई सवाल किए।  जवाब में  सीएम धामी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसको लेकर समीक्षा की जा रही है. क्रैश बैरियर लगाने की भी समीक्षा की जा रही है और कुमाऊं कमिश्नर अल्मोड़ा बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कर रहे हैं.

इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि उन पुलिस चौकियों से भी पूछताछ की जा रही है, जहां-जहां से बस ओवरलोड होकर निकली है. जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ जहां व्यवस्थाओं की कमी है, उनको दूर किया जाएगा. फिलहाल तो सरकार का फोकस घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार कराना है. इसके लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी जिलाधिकारी मिलेंगे. सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी.

सीएम धामी ने कहा कि ये दुर्घटना प्रदेश के लिए बड़ी दु:खद है. उत्तराखंड राज्य दिवस के भी कई कार्यक्रम होने थे. 8 नवंबर को कल्चलर कार्यक्रम प्रस्तावित था, उसे स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा लोकार्पण और अन्य इस प्रकार के कार्यक्रम थे, फिलहाल उन्हें भी स्थगित किया गया है. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस शांतिपूर्व तरीके से मनाया जाएगा. क्योंकि पूरा प्रदेश इस समय शोक में डूबा हुआ है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!