दुखद : यहां बोलेरो गिरी 30 मीटर गहरी खाई में, चालक की मौत 4 लोग घायल
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के चौखुटिया से दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार यह तड़के सुबह लगभग 4:20 बजे, दिल्ली से चौखुटिया जा रही बोलेरो टैक्सी (वाहन संख्या UK01TA-3866) मोहान से आगे कफलगाड़ी-नाले के पास (रामनगर-रानीखेत हाईवे) पर सड़क से 30 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन में चालक समेत 4 लोग सवार थे। चालक भीम सिंह (पुत्र हर सिंह), निवासी कोटयूड़ा, चौखुटिया, उम्र 38 वर्ष , पूरन सिंह (पुत्र धन सिंह), उम्र 31 वर्ष, भूपाल सिंह पुत्र राम सिंह, उम्र 54 वर्ष , भूपेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह, उम्र 45 वर्ष और आनंद सिंह पुत्र पदम सिंह, निवासी ग्राम भैल्ट। घटना में वाहन चालक की मौत गई और 4 लोग घायल हो गए
घटना की सूचना मिलते ही भतरौजखान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे सभी घायलों को आपदा वॉलंटियर्स की मदद से रेस्क्यू किया। इन्हें तुरंत प्राइवेट और 108 एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान चालक भीम सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायलों का उपचार जारी है।