दुखद : नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बही तीन नाबालिग छात्राएं, एक लापता

देहरादून : जनपद देहरादून से  इस वक्त दुखद खबर प्राप्त हो रही है  जानकारी अनुसार देहरादून विकासनगर के अंतर्गत बामनवाला हरिपुर करीब  बाढ़वाला निवासी तीन नाबालिग  छात्राएं टोंस नदी पार कर रही थी  लेकिन नदी में तेज बहाव होने  के कारण तीनों बहाव के साथ बह गई। गनीमत रही कि उनके साथी छात्र ने तीन में से दो छात्राओं को बहाव से बचा लिया लेकिन एक छात्रा बहाव के साथ लापता हो गई।

जिसके बाद घटना को सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और छात्रा की तलाशी शुरू की लेकिन टीम कोई अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।

थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि बाढ़वाला, राजावाला निवासी पांच छात्राएं और एक छात्र सहस्रधारा मंदिर जानेे के लिए मैजिक से यमुना पुल कालसी तक आए थे। सभी की उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच है।

छात्रों के परिजनों को मंदिर जाने की जानकारी नहीं थी। छात्र-छात्राएं बामनवाला, हरिपुर के पास से टोंस नदी को पैदल पार कर मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से तीन बालिकाएं बहने लगीं, साथी छात्र ने दो छात्राओं को पकड़कर नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन नेहा शाही उम्र 14 वर्ष पुत्री हेमराज शाही नदी में काफी दूर तक बहकर लापता हो गई

एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। बताया कि शनिवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा शाही राजकीय इंटर कॉलेज बाढ़वाला में नौंवी कक्षा में पढ़ती है। बालिका के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं। बालिका का भाई-बहनों में सबसे छोटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!