रुद्रप्रयाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा के घर पर ईडी का छापा, मिले दस्तावेज
देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हरक सिंह रावत की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही बीते दिनों नेता जी के लगभग दर्जन भर से भी ज्यादा ठिकानों पर ईडी सुबह सवेरे छापा मारने पहुंच गई थी । जैसे तैसे मामला थोड़ा ठंडा हुआ तभी हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा के घर पर भी ईडी ने छापा मार दिया
आपको बता दें रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा के आवास पर ईडी छापा मारने पहुंच गई।
बताया जा रहा है की वहां से ईडी ने कुछ जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। दरअसल हरक सिंह रावत के वन मंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री रहते हुए कई विद्यानियताएं हुई थी, जिसको लेकर छापेमारी का दौर जारी है।
नेता जी की करीबी थी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इसलिए थी रेडार पर ।
बताया जा रहा है की रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए हरक सिंह रावत सैनिक कल्याण मंत्री भी थे, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा उनके करीबी रहने के चलते परिवर्तन निदेशालय की रडार पर आई हैं। बहरहाल सैनिक विद्यालय बडमा पट्टी जखोली मे 11 करोड़ घोटाले की बात सामने आ रही है।