उत्तराखंड में यहां भूकंप के झटकों से सहमे लोग, डर के मारे निकले घरों से बाहर।
पिथौरागढ़ : मंगलवार को तड़के सुबह उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके लगभग प्रातः 6:43 महसूस किए गए है । भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग डर गए। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड और केंद्र मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पांच किमी की गहराई पर था।
भूकंप से किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ है। कम तीव्रता होने के कारण अधिकांश लोगों को भूकंप महसूस नहीं हुआ