पति के साथ अस्पताल गई महिला को अपहरण कर जंगल ले गए, गैंगरेप कर भाग गए आरोपी।
रूड़की : मंगलौर निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार देर रात वह अपने पति के साथ रुड़की- मंगलौर हाईवे पर स्थित एक अस्पताल गई थी। वह अस्पताल के बाहर कार से उतर गई। उसके पति कार पार्क करने लगे। इसी दौरान वहां एक कार आकर रुकी। उसमें दो युवक सवार थे। आरोप है कि दोनों ने उसे कार में खींच लिया और झबरेड़ा की तरफ जंगल ले गए। महिला के पति ने अपनी कार से उन लोगों का पीछा किया लेकिन वह ओझल हो गए। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला से मारपीट की और सामूहिक दुष्कर्म किया। एक युवक बार-बार दूसरे युवक को खुशहाल नाम से पुकार रहा था।
गैंग रेप के बाद आरोपी उसे जंगल में ही छोड़कर भाग गए।
किसी तरह वह एक पेट्रोल पंप पहुंची और घटना की
जानकारी दी। सूचना पहुंची पुलिस महिला को थाने लाई और
घटनाक्रम की जानकारी महिला के पति को दी। इसके बाद
पुलिस ने दोनों को मंगलौर कोतवाली भेज दिया। कोतवाली
प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि अपहरण और सामूहिक
दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है