सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए सीबीसीआईडी के विशेष लोक अभियोजक, ब्लैकमेल कर मांगी गई मोटी रकम।
देहरादून : जनपद हरिद्वार मंगलौर निवासी सीबीसीआईडी के रिटायर विशेष लोक अभियोजक अंबरीश कुमार सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए। जिसके बाद उन्होंने एसटीएफ में इसकी शिकायत की ।
शिकायत में उनके द्वारा कहा गया की उनके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से फोन आया और सामने वाले ने खुद को उनका भांजा बताया लेकिन इन्होंने फोन काट दिया ।
जिसके बाद देर रात फिर उनके मोबाइल में वाट्सअप वीडियो कॉल आई काल करने वाली ने अपना परिचय निशा के नाम से दिया और वीडियो कॉल में अश्लील हरकते करने लगी। इस दौरान उसने रिकॉर्ड कर दिया। काल रिकॉर्ड करने के बाद उनके द्वारा अंबरीश को ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी गई लेकिन अंबरीश ने पैसे देने से इंकार कर दिया और उनके खिलाफ एसटीएफ में मुकदमा दर्ज करवा दिया ।
मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यालय के निरीक्षक अबुल कलाम ने जांच की तो सामने आया कि यह हरियाणा के मेवात का सेक्सटार्शन गैंग है। जिस नंबर से पीड़ित को कॉल गई, उस नंबर पर इस तरह की हरकत की सैकड़ों शिकायत देशभर में दर्ज हैं। मामले में साइबर थाना देहरादून में इंस्पेक्टर अबुल कलाम की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।।