ऋषिकेश में लोगों ने रिक्शा चालकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पढ़ें पूरी खबर।

ऋषिकेश : योग नगरी  के शीशम झाड़ी इलाके में सरे आम स्थानीय लोगो द्वारा दो ई-रिक्शा चालकों को सड़क  दौड़ाकर   पीटा गया  जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  लोगों की भीड़ ने इन दोनों के कपड़े फाड़ दिए, मन नहीं भरा तो सड़क पर गिरा कर पीटा। कारण यही बताया गया है की मुख्य मार्गों को छोडकर यह ई-रिक्शा चालक गलियों में सवारी ढो रहे हैं और टोकने पर स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में शीशम झाड़ी क्षेत्र का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो रात के वक्त का है, स्ट्रीट लाइट के नीचे जो कुछ भी हुआ उसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। दो ई-रिक्शा चालकों को स्थानीय लोग चारों ओर से घर कर इस वीडियो में पीट रहे हैं। इन दोनों के कपड़े भी फट गए हैं। दोनों चालक भी वीडियो के मुताबिक आक्रामक नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी किसी पक्ष की ओर से स्थानीय पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।

 

झगड़े का कारण यही बताया जा रहा है कि मुनिकीरेती ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव है। ई-रिक्शा वालों ने कैलाश गेट शीशम झाड़ी, दयानंद आश्रम होते हुए शॉर्टकट रास्ता निकाल लिया है। बता दे कि यह पूरा क्षेत्र चनी आबादी क्षेत्र है। यहां सड़कों पर बच्चे खेलते हैं और हमेशा लोगों की आमद रहती है।

 

वर्तमान में शीशम झाड़ी ही नहीं बल्कि शहर की कोई गली और मोहल्ला ऐसा नहीं बचा है जहां मुख्य मार्ग को मार्ग को छोड़कर यह ई-रिक्शा चालक आबादी के बीच संचालित हो रहे हैं। यातायात पुलिस के कृपा पात्र इस तरह के वाहन चालक तीर्थ नगरी में निरंकुश हो गए हैं। यही कारण है कि यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर गई है। ऋषिकेश के घाट चौराहा, राजस्थानी मिष्ठान भंडार से लेकर दून तिराहा तक जहां हमेशा जाम लगा रहता है। यहां सड़क के किनारे खुलेआम यह तिपहिया वाहन सवारी भरते देखे जा सकते हैं। जबकि पास में ही यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!