हिमांचल क्रॉस वोटिंग मामले में उत्तराखंड का नेता शामिल ।
देहरादून : राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले हिमांचल के बागी विधायकों की सेवा करने वाले उत्तराखंड के नेता की तलाश जारी है, जब से यह खुलासा हुआ है की हिमांचल में विधायकों के बागी होने के बाद उनकी खिदमत में उत्तराखंड के एक बड़े नेता का नाम भी शामिल है तब से पार्टी में हलचल मची हुई है। पार्टी के बड़े बड़े नेता भी इस बात से अनजान होने की बात कर रहे है । सबके मन में यह सवाल कोंच रहा है की वो कोन नेता है जिसे शिमला पुलिस ने तलब किया है । जानकारी अनुसार नेता के खिलाफ नोटिस जारी कर शिमला पुलिस ने बालूगंज थाने में तलब किया है ।
नेता पर आरोप है की उत्तराखंड में जिन होटलों में विधायक ठहरे थे उनके बिल भरवाने का कार्य इसी नेता के द्वारा किया गया था।पैसे किस माध्यम से होटल संचालक को दिए गए इस जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है ।
बहरहाल जिन नेताओं को हिमांचल पुलिस ने तलब किया है इन नेताओं में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर के प्रचार सलाहकार का नाम भी शामिल है ।
जानकारी अनुसार अब सभी को 18 जिन को जांच में शामिल होने के लिए दुबारा नोटिस जारी किए जाएंगे।