उत्तराखंड में दो राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चुने अपने प्रयाशी।
उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है।लोक सभा चुनाव से ठीक पहले बद्रीनाथ विधानसभा के सिटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की डबल इंजन वाली ट्रेन पकड़ ली थी जिसके बाद बद्रीनाथ विधान सभा में विधायक की सीट खाली हो गई थी ।
इसी के चलते बद्रीनाथ विधान सभा और मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा हो गई है 25 जून तक नामांकन की आखिरी तारीख है और 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाले है ।
दोनो पार्टियों यानी कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। जहां एक तरफ बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने लखपत बुटोला पर विश्वास जताया है।
वहीं पहाड़ टीवी के वरिष्ट पत्रकार नवल खाली ने भी निर्दलीय रहकर बद्रीनाथ विधान सभा से ताल ठोक दी है। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना विधायक चुनती है ।