नगर निगम बजाए स्वच्छता के ढोल, कूड़ा उठा रहा कोई और ।

देहरादून: घर घर कूड़ा उठवाने के लिए नगर निगम सालाना करोड़ों रुपए खर्च करता है। लेकिन निगम को खबर ही नहीं की कुछ युवक निजी तरीके से लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे है जिसके एवज में वह लोगों से 100 -100 रुपए  शुल्क वसूल रहे है।

निगम ने कूड़ा उठवाने के लिए 3 कंपनियों को जिम्मा सौंपा है इसके बाद भी नियमित रूप से घर – घर से कूड़ा उठान नही हो पा रहा है। इस लापरवाही का कुछ युवक जमकर फायदा उठा रहे है और मोटी कमाई कर रहे है। ये युवक नियमित रूप से लोगों के घर – घर जाकर कूड़ा उठाते है और खाली प्लॉट सड़क किनारे उस कूड़े को फेंक देते है ।जिस कारण शहर में गंदगी फैल रही है और स्वच्छ दून सुंदर दून के मिशन पर पलीता लगा रहे है।

इन युवकों ने एक समूह बनाया है जो कई वार्डों में सक्रिय है, इस समूह से जुड़े युवक बाइक से घरों में जाकर कूड़ा उठा रहे है जिसके एवज में यह प्रति माह लोगों से 100 रुपए शुल्क ले रहे है जबकि नगर निगम की कूड़ा गाड़ी 50 से 80 रुपए ही शुल्क लेती है। लोगों को बाइक वालों को कूड़ा देना महंगा जरूर पड़ रहा है लेकिन वे नियमित रूप से कूड़ा उठाने आते है। वहीं नगर निगम की कूड़ा वाली गाड़ी नियमित रूप से नही आती है और जिस दिन आती है तो ज्यादा देर तक नहीं रुकती।

यह भी बताया जा रहा है की इन युवकों की निगम और अनुमंधित कंपनियों से मिली भगत है क्योंकि जहां ये बाइक वाले कूड़ा उठाने जाते ही वहां निगम की गाड़ी नियमित रूप से नही जाती। जिस वजह से बाइक वाले युवक अपने ग्राहक बना लेते है । लिहाजा लोगों को अधिक शुल्क देकर कूड़ा देना मजबूरी बन गई है।

” घर–घर  से कोई निजी व्यक्ति कूड़ा उठान कर रहा है इसकी जानकारी है। यदि ऐसा है तो इस मामले जांच कराई जाएगी। इस मामले में कूड़ा उठाने वाली कंपनियों की कोई लापरवाही या मिलीभगत है तो उनके खिलाफ जांच भी करवाई जायेगी ।    — गौरव कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!