उत्तराखंड का लाल लद्दाख में हुआ शहीद, परिवार का रो रो कर बुरा हाल।
उत्तराखंड : लद्दाख से इस वक्त उत्तराखंड के लिए बेहद ही दुखद खबर की प्राप्ति हो रही है। आपको बता दें भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक संजय सिंह रावत का लेह में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। बताया जा रहा है की जवान की मृत्य हृदयाघात से हुई है । जानकारी अनुसार 3 अप्रैल को सैनिक को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका निधन हो गया।
सैनिक संजय सिंह रावत मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से थे। वे पिछले 13 साल से सेना में 14 गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे। संजय सिंह रावत की 5 साल की एक बेटी और 6 माह का बेटा भी है। उनके पिता राजेंद्र सिंह रावत सेना से लेंस नायक के पद से सेवानिर्वित हुए थे और छोटा भाई भी सेना में ही सेवारत है।
सैनिक की मृत्य की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके गांव समेत कई इलाकों में शोक की लहर फैल गई है । शुक्रवार 5 अप्रैल को सैनिक के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जिसके बाद आईटीआई श्रीनगर अलकनंदा नदी घाट पर सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार होगा।
संजय सिंह रावत अपने पीछे अपनी पत्नी मोनिका रावत 5 साल की बेटी और 6 माह का बेटा रोता हुआ छोड़ कर चले गए।
।। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।।