‘कांग्रेस’ के वोटर तरस रहे बूंद बूंद पानी को ।

देहरादून : देहरादून के कांवली गांव के मनिहार मोहल्ले में करीब 40 परिवार पिछले तीन महीने से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। जिस कारण उन्हें टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है की उन्होंने इसकी शिकायत कई बार जल संस्थान से लेकर स्थानीय पार्षद को भी की।लेकिन कोई भी इनकी मदद करने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है की जब भी वो अपनी समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद या नेता के पास जाते है तो व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय जवाब आता है की यह कांग्रेस की गली है यहां से हमको वोट नही आते यहां पर कोई हमारा वोटर नही है।

जिस वजह से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है की नेताओं के मुकर जाने के बाद उनकी समस्या का निदान कौन करेगा। उनकी समस्या सुनने वाला कोई नही है। लोगों का कहना है की कभी श्याम तो कभी सुबह पानी आता है वह भी बहुत धीमी रफ्तार से इससे उनकी जरूरत  ही पूरी नहीं हो पाती।

पिछले तीन महीने से हम पानी की समस्या झेल रहे हैंकिसी स्थानीय नेता या पार्षद से कहते है तो कहते हैं यह कांग्रेस की गली है यहां पर हमारा वोटर नही है

… स्थानीय युवक : आमिर मलिक 

हमारी डिक्शनरी में हिंदू मुस्लिम नही है, हम सबकी मदद करते है यहां पर ट्यूबवेल लगाने की जगह नहीं है इसलिए पानी की समस्या आ रही है, लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

……… (अर्चना पुंडीर स्थानीय पार्षद)

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!