जल निगम के इस अधिकारी पर कार्रवाई, यह है वजह ।
देहरादून : जल निगम के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास के खिलाफ अनुशानहीनता ओर ठेकेदारों के साथ चर्चित स्टिंग मामले में कार्रवाई की गई है । उनकी दो वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है।
विकास पर लगे आरोपों पर चार्जशीट भी जारी कर दी गई है।जल निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने कार्रवाई की पुष्टि की है ।
बताया जा रहा है की विकास कुमार के खिलाफ पिछले कई समय से जांच चल रही थी। विकास कुमार पर कई गंभीर आरोप थे इसमें विभागीय ठेकेदारों के साथ स्टिंग के मामले भी काफी चर्चित रहे साथ ही उन पर अनुशानहीनता और मनमाने तरीके से काम करने के आरोप थे ।
विकास कुमार पर स्टिंग मामले के साथ अपने तबादले का समय के साथ पालन न करने के विरोध जताने, बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के अपने समक्ष अफसरों के जांच करने के भी आरोप है।
पिछले कई समय से इन आरोपों की जांच की जा रही थी। कुछ आरोपों में दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई के आदेश हुए।