भारी भूस्खलन से हाईवे हुआ बंद, चारों तरफ फैली धूल।
टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में राउती पुल के पास भारी भूस्खलन से हाईवे बंद हो गया है। भूस्खलन से पूरे वातावरण में धूल छा गई। पहाड़ी से एक विशाल चट्टान टूटकर काली नदी में समा गई। लोगों ने भागकर जान बचाई।
धारचूला से 16 किमी की दूरी पर राउती पुल के ठीक सामने काली नदी पार नेपाल का खाती गांव है। पहाड़ी गिरने का वीडियो बनाने वाले एसएसबी के जवान ने बताया कि विशालकाय बोल्डर टूटकर काली नदी में समा गई। जिस स्थान पर चट्टान गिरी उससे कुछ मीटर नीचे झूलापुल था। 11वी वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के एसी संदीप केशरी ने बताया की राउती पोस्ट में छह पुरुष और चार महिला जवान तैनात रहती है। फिलहाल कोई नुकसान की सूचना नही है। बताया जा रहा है कि राउती पुल के पास मंगलवार को सड़क बंद था और बुधवार सुबह भी भारी भूस्खलन होने से सड़क बंद रही। बुधवार सुबह से ही दोबाट और राउती पुल के पास लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है। जिसके कारण सड़क खोलने में दिक्कत आ रही है। सड़क खुलने में अभी दो दिन का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है। धारचूला में मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह तक रुक रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान है। सड़क बंद होने से ग्रामीण धारचूला आने में चार से पांच किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है।