मंगलौर विधानसंभा में हुई फायरिंग, वोट न डालने लेकर लगाया आरोप
रूड़की : आज 10 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के दो विधानसभा सीटों कर उपचुनाव के लिए मतदान होने थे। आज हिल दिन दोनो विधानसभा सीटों पर जनता अपने विधायक को चुनने वाली है लेकिन मंगलौर विधानसभा से इस वक्त चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है सूचना मिल रही है की मंगलौर के लिब्बरहेडी में फायरिंग हुई है। जानकारी अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निहामुद्दीन के समर्थक हाजी शकील, तौकिर को गोली लगी है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है वोट न डालने का बनाया जा रहा था दबाव ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है की इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी हुई थी ।
आपको बता दें कि मामला लिब्बारहेडी बूथ संख्या – 53,54 का है जिसके बाद से बूथ संख्या 53,54 छावनी में तब्दील हो चुकी है ।