उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन,
उत्तराखंड के लिए इस वक्त बहुत बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है । आपको बता दें उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा का अकासमिक निधन हो गया । उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड संगीत जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है ।
प्रहलाद मेहरा का जन्म 27 इन 1970 में उत्तराखंड के पिथिराडगढ़ जिले में हुआ था। उनकी माता का नाम श्रीमती लाली देवी है और उनके पिता का नाम श्री हेम सिंह मेहरा है।
प्रहलाद मेहरा ने संगीत जगत में अपनी यात्रा 1997 में की थी जो आज यानी की 10 अप्रैल 2024 को थाम गई ।
उन्होंने उत्तराखंड को बहुत से लोक गीत दिए है जिनमें एक मेरा दनपुरा, छक छीना पर आप कभी न कभी जरूर थिरके होंगे। उनके गाने उत्तराखंड की संस्कृति कर उत्तराखंड के जीवन को दर्शाते थे
बताया जा रहा है की उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ और हल्द्वानी के कृष्ण हॉस्पिटल में उन्होंने अखरी सांस ली ।
उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है ।
।। वोकल न्यूज की ओर से दिवंगत प्रहलाद मेहरा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।