सीएम राहत कोष से स्वीकृत 5000 के चेक पर मांगे जा रहे 3000 रुपए कमीशन, ऑडियो हुआ वायरल

रुद्रपुर : जनपद उधम सिंह नगर इस वक्त शर्मशार कर देने वाला मामले सामने आ राहा है। जानकारी अनुसार यहां एक को सीएम राहत कोष से 5000 का चेक प्राप्त होना था परंतु जब वह उस चेक को लेने पहुंचा तो उसे उस चेक के बदले  3000 रुपए कमीशन देने को कहा गया। जब यह मामला बाहर आया तो खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद पूर्व विधायक ने सिस्टम में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया इसके बाद वर्तमान विधायक भी अपना पक्ष रखने सामने आए। वर्तनमान विधायक और पूर्व विधायक की तनातनी में मामले ने तुल पकड़ लिया। जिसके बाद कमीशन मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात रुद्रपुर तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक ने ट्रैजिट थाने में तहरीर देकर सीएम राहत कोष से स्वीकृत 5000 चेक पर 3000 हजार कमीशन मांगे जाने की वायरल हो रही आडियो को लकर तहरीर सौंपी है, जिसपर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल आडियो की सच्चाई जानने में जुटी है, माना जा रहा कमीशन मांगे रहे जावेद के रहस्य से भी पर्दा उठ सकता है, मामले में शनिवार को आडियो वायरल होने के बाद रविवार की दोपहर बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रेसवार्ता कर स्थानीय प्रतिनिधि, सरकार और सिस्टम पर हमला बोला था, तो शाम को विधायक शिव अरोरा मीडिया से रूबरू हुए थे, विधायक ने साफ कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। चैक प्रकरण पूर्व विधायक की साजिश है, उन्होंने पूरे मामले में जांच की भी मांग की थी। इधर देर रात मामले में तहसील प्रशासन की तरफ से तहरीर सौप दी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही, शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कमीशन मांगने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!