मनु भाकर ने रचा इतिहास, स्वतंत्र भारत में एक ही ओलंपिक गेम में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी

मनु भाकर ने रचा इतिहास।  124 साल में मनु भाकर भारत की पहली ओलंपिक खिलाड़ी बनी जिन्होंने एक ही ओलंपिक गेम  में 2 मेडल जीते है। आपको बता दें कुछ दिन पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल ब्रोंज मेडल जीता था और आज ही सरबजीत के साथ मिक्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रोंज पर बाजी मारकर इतिहास रच दिया है, ऐसा करने वाली पिछले 124 साल में वह भारत की पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने एक ही ओलामिक गेम 2 मेडल जीते है ।

आपको बता दें मनु से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। प्रिचार्ड के बाद कोई भी भारतीय एथलीट एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने में कामयाब नहीं हुआ था। हालांकि, कुछ भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने अपने करियर में ओलंपिक खेलों में कुल मिलाकर दो पदक जीते हैं। इनमें सुशील कुमार (कुश्ती) और पीवी सिंधू (बैडमिंटन) शामिल हैं। सुशील ने लंदन 2012 में रजत पदक जीतने से पहले बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य पदक जीता था। ऐसा करते ही वह स्वतंत्रता के बाद दो अलग-अलग ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाले भारत के पहले व्यक्तिगत एथलीट बन गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!