आखिर क्यों कर रहे हैं अधिवक्ता कोर्ट का बहिष्कार,
देहरादून : आपको बता दें बार एसोसिएशन के आवाहन पर बीते शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया।
बहिष्कार की वजह पूछने पर अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया की लंबे समय से कोर्ट में उनके साथ दुर्व्यहार हो रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कोर्ट में भी की लेकिन कोर्ट की कार्यशैली में कोई बदलवा नही हुआ। इसके बाद अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा बताया गया की कोर्ट में हर रोज अधिवक्ता सैकड़ों मुकदमों की पैरवी के लिए जाते है। पर लंबे समय से अधिवक्ता दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने कोर्ट में भी की। लेकिन फूड द्वारा उनकी शिकयत को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद इस संबंध में कार्य करने की बैठक हुई और कोर्ट का। बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह बहिष्कार आगे भी जारी रहेगा। जब तक इस कार्यशैली में बदलाव नहीं होता है।
अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अधिवक्ताओं के सम्मान में बार एसोसिएशन हर वक्त खड़ी है।