विधायक से नाराज लोगों ने बनाया विधायक का पुतला और करने लगे पूजा।

नारायणबगड़ : चमोली जिले में स्थित नारायणबगड़ में  आपदाग्रस्त क्षेत्र पंती की सुध नहीं लेने पर लोगों ने विरोध करने का नया तरीका निकाला है। स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा का पुतला बनाने के बाद सुबह-शाम उसकी पूजा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुतले की पूजा-अर्चना कर शायद विधायक क्षेत्र की सुध ले लें। यही नहीं पुतले के बगल में विधायक की कुर्सी भी लगाई गई है। लोग कई बार विधायक से आपदाग्रस्त क्षेत्र में आने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विधायक ने आज तक क्षेत्र की सुध नहीं ली है। इससे लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। विधायक का इस तरह से किया जा रहा विरोध आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बीती 26 जुलाई को पंती के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी थी। इससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। लोग कई बार विधायक से क्षेत्र का दौरा कर आपदाग्रस्त लोगों की मदद करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है और न ही प्रभावित लोगों की कोई मदद की गई है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रदीप बुटोला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पंती क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश ने भारी तबाही मचाई थी। सड़क पर मलबा आ गया था। ऊर्जा निगम के भवन और अन्य कई लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया था। आपदा के इतने दिन बीत जाने के बाद भी विधायक प्रभावितों का हालचाल जानने नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का एक पुतला बनाया गया है। जब तक विधायक आपदा स्थल तक नहीं पहुंचते हैं तब तक उसकी सुबह-शाम पूजा की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!