नैनीताल फुटबाल ग्राउंड बना लड़ाई का मैदान, जमकर चले लात घुसे, जानिए पूरा मामला।

नैनीताल : नैनीताल नगर के डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मुकाबले के बाद टीम के एक खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया। इससे रेफरी घायल हो गया था। हंगामे के बाद मामला कोतवाली में पहुंच गया। शुक्रवार को मल्लीताल डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद देर शाम विवाद हो गया।

इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच के रेफरी के मुंह में घूंसा मार दिया। इससे रेफरी की नाक से खून निकलने लगा जिसे पर वहां हंगामा हो गया था। अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि बीते रविवार को फिर फ्लैट्स मैदान में जमकर लातघूसे चले हैं जिसको लेकर खेल प्रेमी खासा नाराज हैं।

दरअसल रविवार को 101वें लैंडोलीग प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइनल खेला गया डीएसबी कालेज और आयारपाटा फुटबॉल कल्ब आमने सामने थे पहले आयारपाटा ने डीएसबी से 1 के मुकाबले 2 गोलों से बढत बनाई तो मैच में गर्मी और बढ गई। इसी बीच दीपक के शानदार गोल की मदद से डीएसबी ने बराबरी कर ली मैच आगे बढ ही रहा था तो इसी बीच सुमित रौतेला ने एक और गोल दाग कर आयार पाटा को 3-2 के आगे कर दिया।

दोनों टीमें जोश में थी तो इसी बीच डीएसबी और आयारपाटा के खिलाडियों के बीच आपस में फिल्ड़ में ही गर्मगर्मी शुरु हो गई। मैच रेफरी कुछ मामले को सुलझा पाते उससे पहले एक खिलाड़ी ने आकर लात से हमला कर दिया विवाद इस कदर बड़ा कि आसप में दोनों टीमों के बीच फुटबॉल मुकाबले से ज्यादा लात घूसे चल गये। कई देर तक चले इस हंगामे को दर्शकों द्वारा सुलझाने का प्रयास किया वो कामयाब भी रहे हांलाकि इसके बाद मैच को फिर किसी तहर से शुरु किया गया लेकिन इस हंगामे के कुछ ही देर बाद मैच खत्म हो गया। हांलाकि आए दिन हो रहे विवादों के बाद खेल प्रेमियों में खासा नाराजगी है और खेल का स्तर सुधारने की दर्शकों की ओर से की जा रही है।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!